Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब राशि पर शुभ ग्रहों की दृष्टि होती है और कुंडली में शुभ योगों का निर्माण होता है. तो ऐसी लड़कियां जीवन में अपार सफलता प्राप्त करती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियां मनुष्य के स्वभाव, भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताती है. जब इन राशि की कुंडली की में ग्रहों की अच्छी होती है वो जीवन में सफलता हासिल करते है. धन के मामले में भी ये लकी होती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ भाग्यशाली राशियों के बारे में –
कन्या राशि (Virgo)- जिन लड़कियों की राशि कन्या होती है. वे हर कार्य को बहुत ही उत्साह से करती हैं. अपने हर काम में जीन लगा देती है. इनकी कार्य करने की स्पीड भी दूसरों से डबल होती है. जिस कारण ये अपने लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने में सफलता प्राप्त करती हैं. ये लड़किया प्लान बनाने में माहिर होती हैं. ये घर से लेकर ऑफिस तक की जिम्मेदारियों को बहुत अच्छे से निभाती हैं.
लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी इन्हें प्राप्त होता है. ये परिश्रम और अपनी योग्यता से अपने सपनों को पूरा करती हैं. जीवन में हर प्रकार की सुख सुविधाएं प्राप्त करती हैं. क्रोध और अहंकार से इस राशि की लड़कियों बचना चाहिए. नहीं तो हानि भी उठानी पड़ती है. जिन लड़कियों का नाम ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि कन्या होती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- जिन लड़कियों की राशि वृश्चिक होती है ये हर चीज में बैलेंस बनाकर चलती हैं. ये हर परिस्थितयों में समान रहती हैं. ये लड़किया अपना घर, अपना ऑफिस, बच्चें -पति इन सभी को पूरा ध्यान देकर अपने लक्ष्य को पूरा करती हैं. ये असफलताओं से घबराती नहीं है. ये आसानी से हार नहीं मानती हैं.
ये जॉब, बिजनेस में विशेष सफलता प्राप्त करती हैं. घर की जिम्मेदारियों पर भी ये खरी उतरती हैं. ये अपने परिश्रम से जीवन में बहुत कुछ हासिल करती हैं. ये अपने सहयोगियों से कार्य लेना बहुत अच्छे ढंग से जानती हैं. यही कारण है कि इस राशि की लड़कियां अच्छी टीम लीडर और बॉस भी साबित होती हैं. इन्हें दूसरों पर जल्द भरोसा नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही कार्य पूर्ण होने से पहले योजनाओं को शेयर करने से भी बचना चाहिए. जिन लड़कियों का नाम तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है.
धनु राशि (Sagittarius)- जिन लड़कियों की धनु होती है वे प्रत्येक कार्य को बहुत ही गंभीरता से करती हैं. इनकी कोशिश रहती है कि कोई गलती न होने पाए. सभी काम अच्छे से पूरे हो. ये आने वाले खतरे को भी भांपने की क्षमता रखती है. जिस कारण ये अपनी रणनीति में बहुत जल्द परिवर्तन कर लेती हैं. ये घर और बाहर दोनों जगह सफलता प्राप्त करती हैं.
इन्हें योजना बनाकर कार्य करना अच्छा लगता है. ये समूह को साथ लेकर चलने पर यकींन रखती हैं. ये कभी भी अपने अधिकारों का गलत प्रयोग नहीं करती हैं. इनके स्वभाव में विनम्रता पाई जाती है, जिस कारण शत्रु भी पीठ पीछे इनकी प्रंशसा करते हैं. जिन लड़कियों का नाम ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे अक्षर से आरंभ होता है, उनकी धनु राशि होती है.
कुंभ राशि (Aquarious)-जिन लड़कियों की कुंभ होती है वे प्रत्येक कार्य को बहुत ही आराम और सहजता से पूरा करती है. ऐसे लोगों को वरदान प्राप्त होता है कि जो काम करेंगे पूरा समय लेंगे लेकिन अच्छे से करेंगे. जीवन में हर प्रकार की सुख सुविधाएं प्राप्त करती हैं.ये आसानी से हार नहीं मानती . क्रोध और अहंकार से इस राशि की लड़कियों बचना चाहिए. नहीं तो हानि भी उठानी पड़ती है. जिन लड़कियों का नाम गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा अक्षर से आरंभ होता है, उनकी कुंभ राशि होती है.
Radha-Krishna: राधा-कृष्ण के प्रेम की अनुभूति आज भी वृंदावन की कुंज गलियों में महसूस होती है, निधिवन है इसका गवाह
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.