Mehbooba Mufti On BJP: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बुधवार (15 फरवरी) को कहा कि बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार में हमने उनका एजेंडा चलने नहीं दिया. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ”पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार के दौरान उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सही फैसला किया. हमने बीजेपी को उसका एजेंडा लागू नहीं करने दिया. हमने उन्हें जनता के खिलाफ कुछ भी करने से रोका. लोग मेरे कदमों को लेकर मेरी आलोचना करते हैं, लेकिन हम बीजेपी नहीं हैं.”
मुफ्ती ने अमित शाह के एक इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर कहा, ”उनकी (अमित शाह) की टिप्पणी सिर्फ जुमला है. उनकी बातों में कोई तथ्य नहीं है. मैं उनकी बयानों को गंभीरता से नहीं लेती.” उन्होंने लोगों से अपील की कि वो जमीन पर अधिकार रखें. दरअसल शाह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों की सरकार के दौरान आतंकवाद बढ़ा है.
‘दबाया जा रहा है’
मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कस्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया. ऐसे में अर्थव्यवस्था सही से नहीं चल रही, लेकिन मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार यह सब कर रही है. लोगों को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले हमारे यहां के लोगों को आतंकवादी कहा जाता था और अब उन्हें जमीन कब्जा करने वाला बताया जा रहा है.
नए कश्मीर को लेकर क्या कहा?
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अमित शाह अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए इसे नया कश्मीर कहते हैं, लेकिन लोगों को विभागों में नौकरी से निकाल जा रहा है. पत्रकारों सहित लोगों को जेल में डाला जा रहा है. उन्होंने बीबीसी पर आईटी के सर्वे को रेड बताते हुए कहा कि यह हिंदुस्तान में होने वाले जी-20 समिट के समय देश की प्रतिष्ठा के लिए सही नहीं है. मुफ्ती ने दावा किया कि लोगों के घर तोड़कर सरकार अमीर लोगों से पैसा लेना चाहती है और उन्हें पार्टी में शामिल करना चाहती है.
अमित शाह ने क्या कहा था?
अमित शाह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पंच-सरपंच और जिला स्तरीय चुनाव हमारे ही राज में हुए लेकिन यह बात विपक्ष भूल जाता है. तीन परिवार सालों से अपना कब्ज़ा जमा कर जम्मू-कश्मीर में बैठे थे. जम्मू-कश्मीर में किसके समय में आतंकवाद बढ़ा और किसने बढ़ने दिया इसका जवाब उनको देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Delimitation Case: जम्मू-कश्मीर में परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका SC ने की खारिज, महबूबा बोलीं- कोई फर्क नहीं पड़ता | 10 बड़ी बातें